प्रांतीय वॉच

डोंगरगढ की एक दंपत्ति ने 14000 फीट उचाई पर तिरंगालहरा कर गौरव हासिल किया

(वॉच ब्यूरो) दीपक साकरे /डोंगरगढ़ । हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन का दावा ऐसा करने वाले छत्तीसगढ़ की पहली दंपत्ति ने 14000 फीट की ऊंचाई पर 30 फीट का तिरंगा लहराया है जिन्होंने इस ऊंचाई पर सबसे पहले तिरंगा लहराया है छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए साईं नगर निवासी टू महेश्वर साहिल व उनकी पत्नी मनीषा वर्मा ने 4 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे मनाली के पताल सुपर पहुंचकर यह मुकाम हासिल किया और तिरंगा लहराया है हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ट्रैकिंग कैंप लगाया गया था जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ टीम से डोंगरगढ़ की युवा समाजसेवी ग्रुशरानी जंघेल ने नेतृत्व किया प्रदेश की टीम में गुंजन सिन्हा ग्राम चिंटू ऋषिकेश जंघेल बालोद हेमलता देशमुख दुर्ग नीतू सिंह बिलासपुर शामिल रहे ट्रैकिंग कैंप में प्रदेश में पहली बार किसी पति-पत्नी की जोड़ी ने शिरकत किया और अपने पहले ही एडवेंचर ट्रैकिंग कैंप में 14000 फीट की ऊंचाई को फतेह करते हुए 30 फीट का तिरंगा लहराया 14000 फीट की ऊंचाई पर चढऩे के बाद सुमेश्वर हुआ मनीषा ने कहा कि जिंदगी में हमेशा जुनून होना चाहिए हर समय एक नया करने की इच्छा से हम अपने लक्ष्य तक किसी भी हाल में पहुंच सकते हैं छत्तीसगढ़ की पहली जोड़ी को यह गौरव हासिल होने पर खुशी का माहौल है बता दे कि प्रदेश से पांच युवती व दो युवकों ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया एडवेंचर कैंप में हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन ट्रस्ट लीडर अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही विपिन सैनी पर्वतारोही नूर मोहम्मद कशिश कुमार प्रताप सिंह शामिल रहे वहीं उत्तर प्रदेश से राखी अनुज राजस्थान से पंकज सैनी संजय दीपक सीता राम आदि ने इसमें हिस्सा लिया मनाली ट्रैकिंग से सभी प्रतिभागीयो का डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ लौटेने रेलवे स्टेशन नगर वासियो से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *