तापस सन्याल/ भिलाई नगर : महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव और निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग का अमला स्वच्छता सर्वेक्षण – 2021 में भिलाई को नंबर- 1 बनाने में जुट गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण -2021 के मापदंड के अनुसार न केवल सड़क, नालियों की साफ-सफाई और कंटीली झाड़ियों की कटाई किया जा रहा है, बल्कि विशेष सफाई अभियान चलाकर सड़क नालियों की सफाई के साथ सड़कों के किनारे बिखरे हुए झिल्ली, रैपर, रबड़, थर्माकोल इत्यादि के कचरे को एकत्र किया जा रहा है। वहीं आवागमन को बाधित करने वाले किनारे की कंटीली झाड़ियां और गाजर घास की कटाई की जा रही है। जोन- 1 की टीम ने आज नेहरू नगर चौक से कोसानगर टोल तक नेशनल हाइवे के दोनों तरफ, गौठान के सामने सहित लगभग 2 किलोमीटर तक झाड़ियों की सफाई की। जोन -2 वैशाली नगर की टीम ने गौरवपथ, ओम शांति ओम चौक के आस पास, हाउसिंग बोर्ड एरिया की साफ सफाई की। जोन -4 की टीम ने वार्ड- 38 के स्टेडियम के पास, दीनदयाल पुरम काॅलोनी, जीई रोड किनारे के दोनो साइड, सर्विस रोड के दोनो ओर, तेल्हा नाला के दोनों किनारे झाड़ियों की कटाई की।
स्वच्छता सर्वेक्षण में भिलाई को नंबर -1 बनाने जुटा निगम का अमला, आवाजाही को बाधित करने वाले कंटीली झाड़ियों की गई कटाई
