रायपुर वॉच

33 केवी लाइन के सीटीपीटी विस्थापन काम के चलते कल 27 जलागारों से शाम को नहीं होगी जलापूर्ति

Share this

रायपुर: नगर निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री आर.के.चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सी.एस.ई.बी. द्वारा अंतर राज्यीय बस टर्मिनल के पहुंचमार्ग से सी.एस.ई.बी.की 33 के वी लाइन के सीटीपीटी के विस्थापन कार्य को किये जाने के दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फि़ल्टरप्लांट की लाइन उक्त दिवस दिनांक 25 सितम्बर 2020 को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक बंद रहेगी. सीएसईबी द्वारा यह कार्य 25 सितम्बर को सुबह को नियमित जलापूर्ति किये जाने के बाद सुबह 10 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा, जो लगातार 6 घंटे तक संध्या 4 बजे तक जारी रहेगा . इसके चलते 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फि़ल्टर प्लांट के सम्बंधित 27 जलागारों में 6 घंटे की अवधि के शटडाउन होने के चलते जल का भराव नहीं होने के कारण 25 सितम्बर 2020 को संध्याकालीन जलापूर्ति इससे सम्बंधित जिन 27 जलागारों में नहीं होगी , उनमें डंगनिया, गंज, गुढीयारी , राजेन्द्र नगर, शंकर नगर श्याम नगर, तेलीबाँधा, खमतराई, भनपुरी, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, चंगोराभाटा, भाटागांव, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, एम्स, कोटा, कबीर नगर, भारत माता चौक, हीरापुर, गोगांव जलागार सम्मिलित हैँ. इन सम्बंधित 27 जलागारों से सम्बंधित वार्डों में 25 सितम्बर 2020 को संध्याकालीन जलापूर्ति सीएसईबी के कार्य के दौरान 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फि़ल्टरप्लांट लाइन 25 सितम्बर को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक 6 घंटे के शटडाउन के कारण जल का भराव नहीं हो सकने के चलते नहीं होगी . इसके बाद दिनांक 26 सितम्बर 2020 से सम्बंधित 27 जलागारों में प्रात:कालीन जलापूर्ति सुचारू रूप से पूर्ववत की जायेगी .इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *