मुंगेली : जिले के लोरमी स्थित एक अस्पताल में एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी होना था, लेकिन इससे पहले ही युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आज सुबह ही मृतक की मां की भी मौत हो चुकी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अनिल जायसवाल (47) है जो बलौदाबाजार का रहने वाला था. लोरमी में वह किराए के मकान में रह रहा था. वह धान भूसा सप्लाई करने का काम करता था. उसे डायबिटीज और शुगर की बिमारी थी जिसके चलते उसे शिशू एवं मातृ अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज के आत्महत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.