(बीजापुर ब्यूरो)समैया पागे – मुख्यालय से करीब बीस किमी दूर स्थित गांव तोयनार जोकि 24 पारा मोहल्ले है। यहां बीते पांच दिन से पुलिस थाना तोयनार के आसपास बसे बस्ती पारा के आदे हिस्से में बिजली है तो वही आदे हिस्से में 45 घरों में पांच दिन से बिजली गुल रहने से गली मोहल्लों में अंधेरा पसरा हुआ है,जिससे एक अच्छा खासा आबादी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। ये कोई नई बात नहीं है आये दिन बिजली गुल होने की सिलसिले को लेकर गांव वासी बेहद परेशान रहते हैं। बहरहाल बिजली गुल रहने से मोबाइल सेवा ठप हैं, मोबाईल उपभोक्ता उनके रिश्तेदार एवं आनलाईन संपर्क से टूट गये। गौरतलब है कि विद्युत विभाग बिजली गुल होने के बाद से अभी तक दुरुस्त करने कोई पहल नहीं किया गया न ही किया जा रहा हैं। बिजली न मिलने से मोबाईल बैट्री चार्ज तक नहीं हो पा रही है, यहां तक कि मोबाइल की बैट्री डिस्चार्ज होने से उपभोक्ताओं का एक-दूसरे से संपर्क भी टूट चुका है, ऐसे में सरकार द्वारा कोरोना काल के मद्देनजर शुरू की गई आनलाईन छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित चल रही है। ग्रामीणों की माने तो रोज रोज बिजली गुल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यह सिलसिला वर्षो से चले आ रहा हैं। उल्लेखनीय है कि बंद पड़ी विद्युत लाईन को ठीक कराने में विद्युत विभाग कोई रुचि नहीं ले रहा है।
*क्या कहते हैं विद्युत विभाग के अधिकारी*
बीजापुर विद्युत विभाग के एन एस कांवर ए ई से पांच दिन से बिजली बंद होने को लेकर दूरभाष पर चर्चा करने से मौसम का हवाला देकर बिजली बंद होने का हवाला दिया ।