*ऑनलाइन आयोजन के साथ साथ शिक्षको को दी गई शिक्षक दिवस की बधाई*
मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) – तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित विकासखण्ड क्षेत्र मे आज पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया, स्कूलो के सानिध्य में व वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते बच्चो द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से आॅनलाईन आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षको को आॅनलाईन कविता, गीत, निबंध व रचनात्मक आयोजन के साथ साथ शुभकामनाएं दी गई। मुख्यालय मैनपुर से 05 किमी दूर डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा मे शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन याद किया गया। इस मौके पर प्राचार्य रंजित सिंह, शिक्षक निरज कुमार साहू, विश्वजीत सोनी, लिकेश साहू, प्यारेलाल जायसवाल उपस्थित रहे। इस दौरान प्राचार्य रंजित सिंह ने सोशल मिडिया से जुड़कर छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा एक शिक्षक का कर्तव्य केवल स्कूल या काॅलेजो के दीवारो के अंदर ही नहीं रह जाता एक शिक्षक भावनात्मक रूप से अपने हर विद्यार्थी से जुड़ा होता है, वह हर विद्यार्थी को बराबर ज्ञान देता है। वहीं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूजा अर्चना कर उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया, इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा शिक्षा के क्षेत्र मे अभुतपूर्व योगदान डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने दिया है, उन्होने कहा एक शिक्षक हमे ज्ञान ही नही देते बल्कि वे हमारे व्यक्तिगत विकास और विश्वास तथा कौशल स्तर को भी सुधारते है वो हमे इस प्रकार काबिल बनाते है कि हम किसी भी मुशीबत का सामना करने तैयार हो जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारणी अध्यक्ष व सरपंच संघ अध्यक्ष मैनपुर बलदेव राज ठाकुर, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, हरिश्वर पटेल, तनवीर राजपुत, गुंजेश कपील, सामंत शर्मा, गज्जु नेगी, राम नागेश, श्री राम धुर्वा, मानस कुमार धुर्वा, छोटेलाल, पवन, मोतीलाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।