मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) : – विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत देहारगुड़ा का शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल कोरोना काल में भी शैक्षणिक गतिविधि में निरंतर अपने कर्तव्यों पर रहकर व्हाट्सएप के माध्यम से अपने विद्यालय के सभी बच्चों से हमेशा जुड़कर बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करता रहा है ।शासन के समस्त योजनाओं को भली-भांति अपने सहयोगी शिक्षकों से मिलकर समयानुसार संचालित करने में माहिर हैं , लॉकडाउन के दौरान अपने स्टाफ के शिक्षकों से छत्तीसगढ़ शासन की योजना पढ़ाई तुम्हर द्वार कार्यक्रम में ऑनलाइन कक्षा संचालन निरंतर किया है। शासन के समस्त योजना जैसे निशुल्क गणेश वितरण, निशुल्क पुस्तक वितरण, मध्यान भोजन अंतर्गत सुखा दाल चावल वितरण जैसे कार्यों को अपने निजी वाहन से घर-घर पहुंचकर वितरण किया है ।प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल अपने विद्यालय के समस्त बच्चों का मोबाइल नंबर लेकर 2 साल पहले से ही व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों व पालकों से हमेशा संपर्क में रहते हैं । यह विद्यालय मैनपुर क्षेत्र में अपना अलग पहचान बना चुकी है इस विद्यालय में बच्चे दूर-दूर से पढ़ने आते हैं। इस विद्यालय की विशेषता है की प्रतिवर्ष शाला प्रवेश के लिए अपने खर्च से दीवाल लेखन व पाम्पलेट प्रचार – प्रसार के कार्य किया जाता है । संस्कार के मामले में तो बच्चों के पालक बताते हैं कि बच्चे जब शाला जाने के लिए निकलते हैं तब प्रतिदिन अपने पालक व बड़े बुजुर्गों का पैर स्पर्श कर विद्यालय आते हैं । विद्यालय पहुचते ही मुख्य द्वार में माथा टेकते हैं ।विद्यालय को विद्या का मंदिर मानते हैं ।सांस्कृतिक गतिविधियो के मामले में तो प्रतिवर्ष ब्लॉक मुख्यालय के लोग देहारगुड़ा कार्यक्रम देखने जाते हैं । प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल के प्रयास से विधायक व जनप्रतिनिधि इस विद्यालय में कई बार लाखो रुपये की सहयोग राशि देकर बच्चों व विद्यालय का मान बढ़ाया है श्री पटेल आगे बताते हैं कि इस विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्याप्त मात्रा में कॉस्टयूम है। खेल के लिए मैदान के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में खेल सामग्री है ,यहां के बच्चे प्रतिवर्ष जिला व राज्य स्तर में अपने जौहर दिखाते हैं ।उच्च गुणवत्ता युक्त अध्यापन के लिए स्मार्ट कक्षा व टेलीविजन की सुविधा उपलब्ध है पटेल नवाचारी शिक्षा के लिए अपना अलग स्थान बना चुके हैं। चित्रसेन पटेल अपने अच्छे कार्यों की वजह से विकासखंड स्तर पर नवाचारी शिक्षक सम्मान , जिला स्तर पर भास्कर शिक्षा श्री सम्मान व मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित हो चुके हैं । वे अपने अच्छे आचरण व्यवहार से बच्चों व पालकों के बीच खासा पहचान बना चुके हैं श्री पटेल को लोगों के द्वारा चित्रसेन पटेल गुरुजी के नाम से जानते हैं।
*इस शिक्षक के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि क्या कहते हैं* –
(1) श्याम चंद्राकर जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षामिशन जिला गरियाबंद – बच्चों को नवाचारी शिक्षा के साथ-साथ कबाड़ से जुगाड़ कर शिक्षा को रोचक बनाता है ।उसे मैं कई बार जिला स्तर पर भी कार्य करते हुवे देखा है वे दुसरो को भी प्रेरित करते हैं , उनके मार्गदर्शन पर चलना चाहिए ।
(2 ) संजय नेताम – जिलापंचायत उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति अध्यक्ष जिलापंचायत गरियाबंद – ऐसे सक्रिय शिक्षको का निश्चित रूप से सम्मान होना चाहिए जिलास्तर व राज्यस्तर में भी सम्मान के लिए हम प्रयासरत है।
(3) आर आर सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर – श्री पटेल हमेशा सभी कार्यों में सक्रिय रहते हैं और कुछ न कुछ नया करते रहते हैं शासन के समस्त कार्य में उनकी अच्छी भूमिका रहती है हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।