(सुकमा ब्यूरो ) बाल कृष्ण मिश्रा | सुकमा जिले में कोविड-19 के लगातार घनात्मक प्रकरण पाए जाने के पश्चात् संबंधित क्षेत्र में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा टीम का गठन कर अधिकारी-कर्मचारियों को नोडल नियुक्त किया गया है। जिसमें सतत् निगरानी दल के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को बनाया गया है। इसी तरह से मकानों का सत्यापन एवं निगरानी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, प्राइमरी कांटेक्ट व्यक्तियों के सैम्पल टेस्ट के लिए बाल संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र बघेलु, शिकायत निवारण एवं सु़झाव के लिए जिला व्यापार उद्योग के सहायक संचालक कैलास कश्यप, एम्बुलेंस व वाहन व्यवस्था के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार रुम प्रशासनिक कार्य के लिए आशीष राम एवं प्रदीप नायर को वार रुम प्रबंधकीय कार्य के लिए सहायक नोडल नियुक्त किया गया है।
- ← शिक्षक दिवस विशेष : कोरोना काल में भी निरंतर अपने कर्तव्य पर डटे रहे प्रधान पाठक
- श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हितग्राही →