(सुकमा ब्यूरो ) बाल कृष्ण मिश्रा | श्रम विभाग में संचालित छत्तीसगढ़ असंठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा संचालित भगिनी प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत पिछले एक सप्ताह में 35 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस योजना के तहत पंजीकृत महिला श्रमिकों को प्रथम दो सन्तान के प्रसव पर दस हजार रुपए प्रति प्रसव सहायता देने का प्रावधान है। जिनमें छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के तहत 10 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए प्रति हितग्राही के दर से एक लाख रुपए और छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के तहत 25 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए प्रति हितग्राही के दर से दो लाख पचास हजार रुपए बैंक खातें के माध्यम से प्रदाय किया गया।
- ← कोविड-19 के रोकथाम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त रोहित वर्मा
- कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार की असुर प्रवृत्ति ने नगर में निर्माणाधीन जल आवर्धन योजना का बेड़ा गर्ग कर दिया है →