कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट होने के बाद आग लग गई. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी.
शुक्रवार सुबह हुआ फैक्ट्री में धमाका
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह सब लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे. तभी इलाके की एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट से फैक्ट्री के एक हिस्से की छत उड़ गई और वहां रखा सभी विस्फोटक जल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक कई लोग अंदर आग में फंस चुके थे.
घटना में 7 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई. उन्होंने पानी की लगातार बौछार कर आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस के मुताबिक घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस- प्रशासन फिलहाल बचाव अभियान चला रहा है. ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.