रायपुर: पुलिस के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने बड़ा फैसला लिया है. डीएम अवस्थी अब प्रदेश के 400 से ज्यादा थानेदारों की कार्रवाई पर नजर रखेंगे. थानेदार अब व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हर दिन की रिपोर्ट देंगे. इन रिपोर्ट की मॉनिटरिंग डीएम अवस्थी करेंगे.
थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली पर रखी जाएगी नजर
डीजीपी ने थाना प्रभारियों को कहा है कि एक महीने बाद वे कामकाज की समीक्षा करेंगे. इस बीच सभी के कार्य प्रणालियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही अपराधों पर नियंत्रण न कर पाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. पुलिस प्रशासन भी बढ़ते क्राइम को नियंत्रित करने में सफल नहीं दिखाई दे रही है. प्रदेश में आए दिन चोरी, हत्या और रेप के केस आते रहते हैं.