प्रांतीय वॉच

बाढ़ के कारण टापू बने भोपालपटनम के मीनूर गांव में ऑपरेशन राहत

Share this

(बीजापुर समैया पागे) – पंद्रह दिन तक हुई बारिश के कारण जिले के भोपालपटनम विकासखंड के टापू बन चुके मीनूर ग्राम में एसडीएम उमेश कुमार पटेल के नेतृत्व में राहत ऑपरेशन चलाया गया। इसके लिए उन्होंने नगर सेनानी की मदद से मोटरबोट की व्यवस्था कर एक अंतर्विभागीय संयुक्त दल का गठन करके मीनूर ग्राम में भेजा। पंचायत विभाग की टीम का नेतृत्व जनपद पंचायत सीईओ मनोज कुमार बंजारे (डिप्टी कलेक्टर) कर रहे थे। उनके द्वारा 44 परिवारों को निशुल्क राशन वितरण कराया गया। जनपद पंचायत भोपालपटनम की ओर से प्रत्येक परिवार के लिए आलू, प्याज एवं अरहर दाल के पैकेट तैयार किये गए थे। ग्राम पंचायत गोरला द्वारा चावल, तेल, हल्दी, मिर्ची, आलू एवं मसूर दाल भेजे गए थे। ग्राम गोरला के आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी अधीक्षक द्वारा 20 परिवारों को कंबल उपलब्ध कराया गया। शिवनाथ बघेल तहसीलदार के नेतृत्व में गठित रेवेन्यू टीम द्वारा मकान क्षति, पशु क्षति एवं फसल क्षति का प्रकरण तैयार किया गया। एक बैल की हानि का प्रकरण मौके पर तैयार किया गया। 14 मकानों के आंशिक क्षति के भी प्रकरण तैयार किये गए। डॉ चंद्रशेखर एवं उनकी हेल्थ टीम के द्वारा प्रत्येक परिवार का मलेरिया जांच किया गया। स्वास्थ्य संबंधी जांच करके दवाई वितरण किया गया। 2 गर्भवती महिलाओं को बेहतर देखभाल एवं इंस्टीट्यूशनल डिलिवरी के लिए नदी पार कराया गया। बोट की सहायता से चेरपल्ली, संड्रापाली के रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गए मीनूर में फंसे हुए 10-12 महिलाओं एवं बच्चों को रेसक्यू करके इस पार लाया गया। एवं कुछ लोगों को ग्राम मीनूर पहुंचाया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *