(अर्जुंदा नगर ब्यूरो) नमन जैन | बालोद जिले के महत्वपूर्ण महाविद्यालयों में से एक शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में विगत दिनों लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मंडावी ने सूर्यकांत गजेंद्र को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया! जिसके बाद छात्र राजनीति से जुड़े हुए छात्र नेताओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं में हर्ष व्याप्त है! ज्ञात हो कि सूर्यकांत गजेंद्र पूर्व में अर्जुंदा महाविद्यालय के ही छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे! जिसके बाद उनकी उनके शपथ ग्रहण समारोह में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे सहित जिले के दिग्गज नेताओं का आगमन उक्त अवसर में हुआ था! जहां सूर्यकांत गजेंद्र व भाजपा नेताओं ने महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से किए थे! माननीय प्रेम प्रकाश पांडे ने मुख्य अतिथि की आसंदी से अर्जुंदा महाविद्यालय में उक्त दिनांक ही एमएससी की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा कर दिए थे! इसके साथ ही सूर्यकांत गजेंद्र ने छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु लगातार प्रयासरत रहे! नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि सूर्यकांत गजेंद्र ने कहा कि छात्र हित में काम करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है!जिसके चलते ही गरीब बच्चे जो ट्यूशन की फीस देने में सक्षम ना हो ऐसे बच्चों को मेरे द्वारा निशुल्क शिक्षा मुहैया कराने का प्रयास किया जाता और आगे भी प्रयास किया जाता रहेगा!मै अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं जो इतने सहज सरल व स्वच्छ विचार के धनी सांसद मोहन मंडावी जी के प्रतिनिधि के रूप में छात्रों के साथी के रूप में काम करूंगा!और सांसद जी के विश्वास पर खरा उतरूंगा!
नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि सूर्यकांत गजेन्द्र को जिला भाजपा उपाध्यक्ष द्वय नरेश यदु,संध्या भारद्वाज,मण्डल अध्यक्ष प्रणेश जैन,महामंत्री विश्वास गुप्ता पूर्व जनपद अध्यक्ष द्वय सलिक देशमुख,संगीता चंद्राकर,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष द्वय पोषण निर्मलकर,उत्तम हिरवानी,पार्षद चंद्रहास देवांगन, ओसाभ यादव, रोशन सिन्हा,राहुल साहू, पवन सिन्हा,आलोक तिवारी,हिमांशु तिवारी,दाऊ धीरज देवांगन,सूरज साहू,प्रियेश देवांगन,मनीष ठाकुर, चंदन सेन,कुशल देवांगन,सुनील पौसर्य सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने बधाई दी व ऊर्जावान सांसद मोहन मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया
अर्जुंदा महाविद्यालय में सूर्यकांत होंगे सांसद प्रतिनिधि!
