प्रांतीय वॉच

विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष पर मानव हाथी द्वंद के पीड़ितों को मुआवजा किया गया प्रदान

Share this

ग्राम ओड़ मे 137 लोगो को मुआवजा किया गया प्रदान बच्चो के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) :- विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत हाथी रहवास ईलाके ओड़, आमामोरा, कुकराल के मानव हाथी द्वंद के पीड़ितों को आज बुधवार को वन विभाग द्वारा क्षतिपूर्ती राशि का वितरण किया गया। हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस हाथियों के प्रती लोगों मे संवेदना जगाना हैं पिछ्ले एक साल से उदन्ती सितानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कुल्हाडीघाट रेन्ज को ओडिशा से आये हाथियों ने आपने नया घर बना लिया हैं टाइगर रिजर्व के इस इलाके मे हाथियों के रहवास के लिये उपर्युक्त जंगल क्षेत्र होने की वजह से हाथी ज्यादातर जंगल मे ही रहवास कर रहे हैं लेकिन महुआ और अनाज की खुशबू, केले के पेड़ों से आकर्षित होकर ये हाथी गांव तरफ भी आ रहे हैं। वन विभाग, वाइल्डलाइफ ट्रस्ट आॅफ इंडिया और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी टाइगर रिजर्व मे ग्रीन कॉरिडोर चैम्पियन के अन्तर्गत लगातार लोगों मे जन जागरूकता का कार्य कर रहे हैं साथ ही गांव स्तर पर हाथी मित्र दल बनाकर हाथियों को गांव से दूर रखने निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कडी मे टाइगर रिजर्व के उप निर्देशक आयुश जैन के मार्गदर्शन मे टाइगर रिजर्व के हाथी वाले क्षेत्रों प्रोजेक्टर के माध्यम से हाथियों की चलचित्र दिखाये गये। इसके साथ मानव हाथी द्वंद के पीड़ितों को क्षतिपूर्ती राशी के संबंध मे सहायक संचालक तौरेंगा पी आर ध्रुव, और कुल्हाडीधाट वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदर्शन राम नेताम ने बताया की अब तक 137 लोगों का प्रक्रिया पूर्ण कर 1074052 रुपये का मुआवजा प्रदान किया है। इस उपलक्ष्य पर चित्र कला प्रतियोगिता के विजेता प्रथम कुमारी संतोषी सोरी, द्वितीय मोनिका कुमारी, तृतीय दामिनी बने और हाथी मानव द्वंद को रोकने मे बेहतरीन कार्य करने ओंढ़ गांव से लिलेश यादव, अम्लोर से लखन यादव और वन विभाग के ट्रैकर दर्जन सोरी को सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन में पी. आर. ध्रुव ने बताया कि हाथियों से खुद को सुरक्षित रखते हुए कैसे हाथियों का बचाव करे और वन विभाग का सहयोग करने अपील की गयी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ओंढ गांव के सरपंच रामाधर सोरी, उप सरपंच विष्णु यादव, सहायक संचालक पी.आर. ध्रुव के साथ वन विभाग से बैकुण्ठ ठाकुर, रेंज अधिकारी, चुरामन धृतलहरे, नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी से एम सूरज, नितेश कुमार साहू, ओम प्रकाश नागेश एवं सुमित वर्मा शामिल थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *