प्रांतीय वॉच

अकलवारा हाई स्कूल परिसर मे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू ने किया वृक्षारोपण

Share this

वृक्ष हमारे सच्चे मित्र के रूप मे हमारा पूरी तरह से ख्याल रखता है – रूपसिंह साहू
गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) :- विकासखंड छुरा के अकलवारा हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग शामिल हुए और विद्यालय परिसर मे विभिन्न किस्म के छायादार फलदार औषधीयुक्त पौधो का रोपण कर इनके संरक्षण संवर्धन की दिशा मे कार्य करने सभी जनो से अपील किया। इस दौरान वृक्षारोपण करते रूपसिंह साहू ने कहा कि आज अकलवारा के स्कूल परिसर मे वृक्षारोपण किया जा रहा है और वृक्षारोपण के साथ इन वृक्षो की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हम सब की है पर्यावरण को शुध्द रखने के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है और हम सभी को अपने जीवन काल में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत अकलवारा श्रीमती दुर्गा ध्रुव, उपसरपंच लता विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच नीलसिंह दीवान, पूर्व सरपंच रानीपरतेवा हेमलाल नेताम, डॉ.आई के चंद्राकर, झग्गर निषाद, फिरतू राम साहू, बिसेराम ध्रुव, जोहत राम बघेल, सीताराम, चैन सिंह, विष्णु राम, लाकेश कुमार, अडवंशी, हिम्मत सेन, बरातू राम, भानु प्रताप साहू, राजू साहू, रूपेश कुमार साहू, संदीप कामड़े सहित ग्रामीण उपस्थित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *