प्रांतीय वॉच

व्हाटसअप ग्रुप के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने की शिकायत पर 04 लोगों पर खरसिया थाने में FIR दर्ज

Share this

 

● *संवेदनशील मामले में आरोपियों की धरपकड़ हुई तेज, एक आरोपी खरसिया पुलिस की हिरासत में

(खरसिया ब्यूरो  )  शहर में ठेकेदारी के साथ पत्रकारिता से जुड़े सुनील अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 08.08.2020 को चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *खरसिया की आवाज* नाम से बने एक व्हाटसअप ग्रुप में खरसिया एवं रायगढ़ के कई वर्ग के लोग जुड़े हैं । इसी ग्रुप में *अरविंद बंजारे, दिनेश घृतलहरे , सुरेश नारंग एवं दानी लाल धीरहे* द्वारा एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया, जिसे लेकर सुनील अग्रवाल द्वारा चौकी खरसिया में शिकायत आवेदन दिये । आवेदन पर से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 323/2020 धारा 295-A, 298, 34, 505(2) IPC 67 IT Act. दर्ज किया गया ।

मामले की संवेदलशील देखते हुए एसडीओपी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल द्वारा खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर. साहू के नेतृत्व में चौकी खरसिया एवं स्टाफ की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीम बनाये । आज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई । प्रकरण का एक आरोपी *अरविंद बंजारे पिता नारायण बंजारे उम्र 33 साल निवासी तेलीकोट थाना खरसिया* को गिरफ्तार किया गया है । अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये धरपकड़ की कार्यवाही जारी है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *