गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) – 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का भूमिपूजन होना सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बड़े साधु संतों और महात्माओं की उपस्थिति में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। देश के कोने-कोने से रामभक्त इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक है मगर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम में बहुत कम लोगो को आमंत्रित होने की अनुमति दी गयी है।
गरियाबंद जिला भाजपा युवा मोर्चा अटल सेना ने देश के सभी रामभक्तों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए 5 अगस्त को अपने घरो में 7 दीप ज्योति जलाने का आह्वान किया है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद यह घड़ी आयी है। रामभक्त लंबे समय से मन्दिर निर्माण का जो इंतजार कर रहे थे वह अब जल्द पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का दिन रामभक्तों के लिए किसी दीवाली से कम नही होगा।
उन्होंने लोगो से 5 अगस्त को शुभ मुहर्त के समय अपने घर मे 7 दीप जलाने का आग्रह करते हुए कहा कि इस दौरान वे कोरोना महामारी से बचने के लिए लागू नियमो का पालन करते हुए हिन्दू आस्थाओं को मजबूत करने में अपना योगदान जरूर दे। इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होने के कारण यह दिन इतिहास के पन्नो में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो जाएगा। उन्होंने मन्दिर निर्माण में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त किया है।