केशकाल (प्रकाश नाग):- केशकाल घाटी के बंदरों को खाद्य सामग्री देना एक वाहन चालक को महंगा पड़ गया, जिसमे वन विभाग ने जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे वाहन चालक पर दस हजार का जुर्माना लगा दिया है, जानकारी के अभाव में बंदरो को खाद्य सामग्री देने पर वन विभाग के द्वारा किये गए इस कार्रवाई को सुन लोगों के होश उड़ गए।
बता दें कि वनमण्डलाधिकारी धमशील गणवीर के निर्देशानुसार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को केशकाल घाट में तैनात किया गया है आपको बता दे कि प्रतिदिन घाटी के सड़कों पर अपना समय व्यतीत करने घाट के सड़कों के किनारे आकर बैठे रहते हैं। बंदरों को राष्ट्रीय राजमार्ग चलने वाले वाहन चालकों के द्वारा खाद्य पदार्थ दिया करते थे जिसके कारण बंदरों का सेहत दिनोंदिन खराब होता जा रहा था जिससे बंदरों के शरीर में सफेद दाग जैसा होने लगा जिससे गर्मी के लक्षण दिखने लग रहा था । जिसे ध्यान में रखते हुए घाट के मोड़ों पर प्रतीकात्मक बोर्ड लगवा कर बंदरों को खाद्य सामग्री देने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था। फिर भी कई लोग जबरन खाद्य पदार्थ दे रहे हैं जिसे रोकने अब वन मंडल अधिकारी के द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*बंदर दिया खाद्य पदार्थ कटा 10 हजार का चालान*
इसी बीच मंगलवार की शाम जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही 1109 वाहन के चालक ओमप्रकाश साहू निवासी दल्लीराजहरा ने जानकारी के अभाव में घाट में रुक कर बंदरों को खाद्य सामग्री दे रहे थे तभी मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे तथा वाहन चालक ओमप्रकाश साहू के हाथ मे 10 हजार के चालान की रसीद दे दिया, जिसे देख वाहन चालक के होश उड़ गए। जिसके बाद उक्त चालक ने जुर्माने की राशि का भुगतान किया तभी उसे जाने दिया गया।