प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

Share this

*कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढंकना*
सुकमा |  जिले में कोरोना पॉजिटीव की रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से पहले से अधिक चैकन्ना हो गया है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार इस पर पूरी नजर बनाये हुए हैं। कलेक्टर ने लोगों से सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जरूरी होेने पर ही जाने की अपील की है। दुकानदारों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे सदैव मास्क पहनें और अपने स्टाफ को भी मास्क पहनकर रहने कहें। उन्होंने दुकानदारों से अपेक्षा की कि दुकान पर सामान लेने आये ग्राहकों से भी मास्क पहनने को कहें। उन्होंने कहा कि कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकना ही है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि बाहर निकलते वक्त मुँह ढॅककर ही निकलें, इसके लिए मास्क या गमछे का इस्तेमाल कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि दुकान से सामान खरीदते समय या लोगों से बात करते समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और हाथों को सेनेटाइज करते रहें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *