खैरागढ़. सिविल लाईन स्थित थाना परिसर में 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीरा गुलाब चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. जानकारी अनुसार सिविल लाईन खम्हरिया पार्षद दिलीप लहरे द्वारा थना परिसर में सीसी रोड निर्माण के लिये पार्षद निधि से 4 लाख रूपये प्रदान किया गया है जो मुख्य मार्ग से थाना परिसर में 180 मीटर तक बनेगा जिसका भूमिपूजन विगत दिनों कांग्रेसियों ने किया. इस अवसर पर पार्षद व सभापति दिलीप लहरे, मनराखन देवांगन, सुबोधकांत पांडेय, गुलाब चोपड़ा, शहर अध्यक्ष रज् जाक खान, एल्डरमेन पूरन सारथी, शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी, थाना प्रभारी नासिर बाठी व एसआई प्रियंका पैकरा सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद थे.
सिविल लाईन स्थित थाना परिसर में 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीरा गुलाब चोपड़ा के द्वारा किया गया
