दिल्ली। चीन की फितरत को देखते हुए भारत की सेना पूरी तरह चाक-चौंबंद और चौकन्ना है।चौकसी का ये आलम है कि वायुसेना के लड़ाकू विमान रात में भी आसमानी सरहद पर गश्त लगा रहे हैं। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन ने कदम तो पीछे खींच लिए हैं, लेकिन चीन की फितरत को देखते हुए भारत की सेना पूरी तरह चाक-चौंबंद और चौकन्ना है. चौकसी का ये आलम है कि वायुसेना के लड़ाकू विमान रात में भी आसमानी सरहद पर गश्त लगा रहे हैं. सुखोई, मिग जैसे युद्धक विमान लगातार आसमानी सीमा की निगरानी कर रहे हैं.आजतक संवाददाता मंजीत नेगी एक फॉरवर्ड एयर फोर्स बेस तक पहुंचे और वायुसेना के नाइट ऑपरेशन को कैमरे में कैद किया. पूरी रात सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर लेह के आसमान में मंडराते रहे. फॉरवर्ड एयरबेस से ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर रात भर फॉरवर्ड सीमा पर तैनात जवानों तक राशन और हथियार पहुंचा रहे हैं.फॉरवर्ड एयरबेस से ही वायुसेना के अपाचे हेलिकॉप्टर ने नाईट ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसके लिए अपाचे हेलिकॉप्टर का चेकअप किया गया, क्योंकि नाईट ऑपरेशन काफी जोखिम भरा होता है. अपाचे हेलिकॉप्टर को पहाड़ी इलाकों के लिए सबसे अच्छा हेलिकॉप्टर माना जाता है. इसके अलावा चिनूक और कई लड़ाकू विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं।