नवागढ (संजय महिलांग )पिछले दिनों थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने के बाद गांजा का व्यापार बंद हो गया था लेकिन वर्तमान के दिनों में (करीब 15 से 20 दिनों)खुले आम मोटी रकम पर गांजा का व्यवसाय कर रहे हैं तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने गांजा तस्करी किया जाता है तथा जुडावन बंद तालाब के किनारे गांजा बेचा जाता है तथा बच्चों को इसका लत लगाया जाता है तथा गरीबों की स्थिति और खराब हो रही है तथा तस्करी करने वाले मोटी रकम कमा रहे है नवागढ़ थाना प्रभारी अंबार सिंग भरतद्वाज ने तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं