देश दुनिया वॉच

BREAKING NEWS-ACB-EOW चीफ आरिफ की नयी टीम,21 पुलिसकर्मियों को गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया

Share this

 

रायपुर । इनमें एडिश्नल एसपी से लेकर डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित तमाम पुलिसकर्मी शामिल हैं।रायपुर के क्राइम ब्रांच के एडिश्नल एसपी रहे पंकज चंद्रा को गृह विभाग से एसीबी-इओडब्ल्यू में डिप्टेशन पर भेजा गया है। एडिश्नल एसपी के अलावे दो डीएसपी अजितेश सिंह और सपन चौधरी, 5 इंस्पेक्टर चुन्नी तिग्गा, विपिन रंगारी, सुशांत बनर्जी, नितिन उपाध्याय, एसएन सिंह भी एसीबी की टीम का हिस्सा होंगे।वहीं 2 सब इंस्पेक्टर योगेश कश्यप, असिथ लकड़ा के अलावे 3 ASI हरीराम वर्मा, राजेंद्र पांडेय और त्रिभुवन सिंह को भी एसीबी भेजा गया है। जिन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है, वो प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावे सीआईडी और बटालियन में तैनात थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *