देश दुनिया वॉच

इस साल कश्मीर में अब तक 118 आतंकी ढेर

Share this

 

कश्मीर। आईजी विजय कुमार ने बुधवार को इन 12 आतंकियों की लिस्ट जारी की है.सुरक्षाबलों के निशाने पर लश्कर, जैश, हिज्बुल के 12 आतंकीइस साल अब तक 118 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेरजम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर इन दिनों सुरक्षाबल का कहर टूट रहा है. कश्मीर में बीते 6 महीने में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 118 आतंकियों को ढेर किया है और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा. सुरक्षाबलों के निशाने पर अब जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के 12 आतंकी हैं. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बुधवार को इन 12 आतंकियों की लिस्ट जारी की है.विजय कुमार ने कहा कि अब हमारे पास 12 टॉप आतंकियों की सूची है. इसमें जैश के लंबू उर्फ अदनान भाई, वालिद भाई (IED एक्सपर्ट), जागी राशिद (इसे हाल में पाकिस्तान से भेजा गया) है. वहीं, लश्कर के उस्मान भाई, सोपोरा का साजिद, शोपियां का इश्फाक, बडगाम का युसूफ और नासिर शामिल हैं.आईजी विजय कुमार ने कहा कि लिस्ट में हिज्बुल के चार आतंकी शामिल हैं. इनके नाम डॉ सैफुल्लाह चीफ, फारूक अली, अशरफ मौलवी और जुबैर वाणी हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *