प्रांतीय वॉच बिज़नेस वॉच

शारदा विद्यालय  रिसाली ने उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों के विश्वास को बनाए रखा 

Share this

 

 

 

’’ उत्कृश्टता की ओर ब-सजय़ते कदम ‘‘ केन्दीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल , नई दिल्ली द्वारा आयोजित सी.बी.एस.ई सीनियर सेकेंडरी
सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2019 -ंउचय20 का दिनांक 13.07.2020 को घोषित हुआ । जिसमें
शारदा विद्यालय, रिसाली ने हमेशा की तरह ’’ कम व्यय सर्वोत्तम शिक्षा ’’ के माध्यम से उत्कृष्ट
परीक्षाफल देकर पालकों के विश्वास को बनाए रखा। 2019-ंउचय20 में इस विद्यालय के कुल 114
विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 107 विद्यार्थी पूर्णतः सफल रहे एवं 07 विद्यार्थी अनिवार्य
पुनरावृत्ति के लिए दर्ज हुए । शाला का परीक्षा परिणाम 94ः के साथ बेहतरीन रहा ।
पांषुल सिंघई 94.8ः (गणित शाखा), एवं हिमांशी साहू 94.8ः (जीविज्ञान शाखा), प्राप्त
कर शाला में प्रथम स्थान पर रहे । इसी के साथ किरण वर्मा 93.6ः (जीविज्ञान शाखा) द्वितीय
स्थान एवं तृतीय स्थान पर दिव्या साहू 90ः (वाणिज्य शाखा) रहीे। इसी कडी में पल्लवी
हरमुख ने 89ः (जीविज्ञान शाखा) एवं वीणा नांगवंशी 89ः (वाणिज्य शाखा), सुनिधि
चैधरी 88ः (गणित शाखा) , मृणाल धु्रव 87.6ः (जीविज्ञान शाखा), आर्यन ओ-हजयाा 85.5ः
(गणित शाखा), लकी चर्तुवेदी 85.6ः (जीविज्ञान शाखा , श्रिया नवानी 84.8ः ( जीविज्ञान
शाखा ), अंक प्राप्त कर शाला को गौरवांवित किया है। अंगेजी में 95ए हिन्दी में 94 ए गणित
में 97ए रसायनशास्त्र में 95ए जीवविज्ञान में 95ए भौतिकशास्त्र में 95 ए एकाउन्टस में 94 ए
बिजनेस स्टडी में 92 ए शारीरिक विज्ञान में 99 ए कम्पयूटरसांइस में 96 एवं अर्थशास्त्र में 83
सर्वोत्तम अंक रहे।

उत्कृश्ट परीक्षाफल के लिए षकुन्तला ग्रुप आॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओ-हजया
ने प्राचार्य एवं संबंधित षिक्षकों को बधाई दी एवं अपने विद्यार्थियों और उनके
पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिए सहयोग देने की अपील
भी की। विद्यालय उत्तम से अतिउत्तम परीक्षा फल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है।

इस अवसर पर चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी विपिन ओ-हजया, मैनेजर ममता ओ-हजया, विभोर
ओ-हजया, प्राचार्य गजेन्द्र भोई एवं हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सीनियर मिस्टेªस पूजा बब्बर,
शिक्षक/शिक्षिकाओं में निशा गुप्ता , अजय राॅय , मीना शर्मा , अनुपमा सिंह, डाॅली,
अभिनव, जया साजी, अवनी चैरसिया , पी.विनी तथा अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से
सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए हर्श व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *