बालकृष्ण मिश्रा / सुकमा : ग्राम पंचायत जैमेर में सभा का आयोजन किया गया जिसमें कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के लोग 70 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भा ज पा में प्रवेश की बात कह रहे थे, वह बात केवल मिथ्या थीं उनका पोपो गंडा था सभी ग्रामीण आज भी कांग्रेस पार्टी के साथ हैं, सभी 70 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुनः कांग्रेस प्रवेश किया माननीय उद्द्योग मंत्री कवासी लखमा और जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय कवासी हरीश जी और कांग्रेस पार्टी की नीति रीति से प्रभावित हो कर जैमेर पंचायत के लग- भग 250 ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया, टहल सिंग मांझी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), सोमाराम नाग (पूर्व जिला पंचायत सदस्य),अशोक चौहान (विधायक प्रतिनिधि),जयपाल सिंह चौहान (नान्हू),बेनमती ठाकुर जिला पंचायत सदस्य, अनुज चौहान (गुड्डा),राजू चौहान के समछ सभी ग्रामीण सामुहिक रूप से कांग्रेस प्रवेश कर अपनी आस्था पार्टी के प्रति दिखाई,सभा को प्रथम टहल सिंग मांझी द्वारा उद्बोधन किया गया, फिर सोमाराम नाग, अशोक चौहान, हिरमा राम कवासी ,लखमू राम नाग, जयपाल सिंह चौहान (नान्हू),के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया जिसमें टहल सिंग मांझी और सोमाराम नाग द्वारा शासन से संचालित सरकार की योजनाओं को बताया साथ ही ग्राम पंचायत के विकास की बात कही, अशोक चौहान विधायक प्रतिनिधि ने भी ग्राम के विकास की बात और माता मंदिर के लिए उन्होंने भी 11000/-रुपये अपनी तरफ से सहयोग की बात कही जिसका ग्रामीणों ने जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया अंत में सभी ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था बनाये रखने की बात कही जिसमें पूर्व सरपंच लखमू राम नाग, सरपंच हिरमा राम कवासी, गंगा पटेल, सुखदेव पुजारी, उपसरपंच मंगतू राम, पंच जोगा राम नाग, पंच जोगा कवासी, हिड़मा पोडियामी, लछमन मरकाम, घासी नाग, मद्दा नाग, भादू नाग, गंगा राम मरकाम, बुधरा कवासी, आयता कवासी, महादेव नाग, अर्जुन बघेल, हूँगा सोढ़ी पंच, भीमा नाग उपसरपंच, फगनी, मंगली, समलदेई, बसन्ती, गीता, जेमा, मुंगये, बालमती, चितई, दयावती, विमला असमती, ललीता, मालती, भुरसी, कुतो, सुकरी, रामबती, और ग्रामीण जन व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
कोंटा विधान सभा क्षेत्र जैमेर ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया

