देश दुनिया वॉच

Daily Panchang : आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Share this

हिंदू धर्म ( hindu dharm)में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग (Panchang) की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें।

दिन (Day) बुधवार

अयन (Ayana) उत्तरायण

ऋतु (Ritu) वसंत

मास (Month) वैशाख

पक्ष (Paksha) कृष्ण पक्ष

तिथि (Tithi) द्वादशी

नक्षत्र (Nakshatra) पूर्व भाद्रपद सायंकाल 05:05 बजे तक तदुपरांत उत्तर भाद्रपद

योग (Yoga) इन्द्र सायंकाल 05:37 बजे तक तदुपरांत वैधृति

करण (Karana) कौलव दोपहर 12:32 बजे तक तदुपरांत तैतिल

सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 05:44 बजे

सूर्यास्त (Sunset) सायं 06:54 बजे

चंद्रमा (Moon) कुंभ राशि में 11:01 बजे तक तदुपरांत मीन राशि में

राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) दोपहर 12:19 से 01:58 बजे तक

यमगण्ड (Yamganada) प्रात:काल 07:23 से 09:02 बजे तक

गुलिक (Gulik) प्रात:काल 10:40 से दोपहर 12:19 बजे तक

अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) —

दिशाशूल (Disha Shool) उत्तर दिशा में

भद्रा (Bhadra) —

पंचक (Pnachak) 25 अप्रैल 2022 को प्रात:काल 05:30 से लेकर 29 अप्रैल 2022, को सायंकाल 06:43 बजे तक

पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल (Dishashool) , भद्रा (Bhadra), पंचक (Panchank), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *