देश दुनिया वॉच

CRIME NEWS : राजधानी में शाम की सैर पर निकले दो कांग्रेस पार्षदों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद सनसनी

Share this

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में बीती शाम दो पार्षदों (Councilors) की गोली मारकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। दोनों मामले अलग—अलग थाना क्षेत्र से सामने आए हैं, लेकिन हत्या की वारदात को अंजाम देने का तरीका एक ही था। पार्षदों (Councilors) की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। जिन दो पार्षदों (Councilors)  की हत्या हुई है, उनमें से एक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) से था, तो दूसरा कांग्रेस (Congress) का पार्षद था।

पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने बताया कि एक घटना पानीहाटी (Pannihati) की है, जबकि दूसरी झालदा (Jhalda) इलाके की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना (24 Pargana) जिले के पानीहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ के तृणमूल पार्षद अनुपम दत्ता (TMC Councilor Anupam Datta ) शाम को अगरपारा में नॉर्थ स्टेशन रोड पर एक पार्क में गये थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों ने काफी करीब से उनको गोली मार दी।

सिर पर गंभीर चोंट

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने काफी करीब से गोली चलाई थी, जिसकी वजह से सिर में सुराख बन गया था, जिसकी वजह से पार्षद अनुपम दत्ता (Councilor Anupam Datta) की मौत हो गई। दूसरी तरफ पुरुलिया जिले के झालदा नगर पालिका में चार बार के कांग्रेस पार्षद तपन कंडू (Congress Councilor Tapan Kandu) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बाइक पर सवार थे हमलावर

बताया जा रहा है कि पार्षद को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उस समय गोली मार दी, जब वह शाम को वार्ड नंबर दो में अपने आवास के पास टहलने गए थे। जमीन पर गिरे कांडू को स्थानीय लोगों ने उठा लिया, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। उन्हें झारखंड के रांची के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *