रायपुर। प्रदीप दवे, उम्र 66 वर्ष, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक (कृषि विभाग), निवासी वीआईपी रोड, रायपुर का आकस्मिक निधन 04 मार्च, 2022 को दोपहर 12.40 बजे हो गया।
वे डॉ. संदीप दवे के बड़े भाई थे। उनका अंतिम संस्कार 05 मार्च को, मारवाड़ी मुक्तिधाम, बूढ़ापारा में होगा। अंतिम यात्रा डॉ. संदीप दवे के निवास वीआईपी रोड, रायपुर से सुबह 10 बजे निकाली जायेगी।
सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक (कृषि विभाग) प्रदीप दवे का आकस्मिक निधन
