रायपुर वॉच

व्यापारियों के नववर्ष मिलन समारोहों मे ज़ोन अध्यक्ष बंटी होरा ने स्वच्छता को लेकर की अपील

Share this

ज़ोन अध्यक्ष ने कहा असली सम्मान तब होगा जब हम और आप मिलके रायपुर को स्वच्छ रखने मे होंगे सफल।

रायपुर। श्रीराम होजयरी एण्ड रेडीमेड मार्केट संघ पंडरी द्वारा नववर्ष मिलन समारोह मे बतौर अथिति के रुप मे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संघ के संरक्षक विजय मूलचंदानी जी,अध्यक्ष नरेश ठक्कर जी,उपाध्यक्ष लालचंद जी,सचिव कवलजीत सिंह बान्गा जी,कोषाध्यक्ष मिथुन तापडीया जी व कार्यकारणी सदस्य सूरज हमदेव जी,हितेश वाधवानी जी,अजय मुलवानी जी,राजेश रुपरेला जी एवं अन्य सदस्यगण उपस्तिथ थे। संघ के द्वारा मिले गए सम्मान के लिए सभी व्यापारियों का दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उनके द्वारा समस्याएँ सुनी और पुछे जाने वाले सवालों का जवाब देते हुए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया। सभी व्यापारियों से स्वच्छता मे सहयोग करने की अपील भी की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *