भिलाई। भिलाई के जगदंबा ज्वेलर्स में आग लगी। भीषण आग लगने के कारण दुकान के अंदर रखा सिलेंडर भी फटा गया। जब दुकान में आग लगी तो वहा कर्मचारी भी मौजूद था। सिलेंडर के चपेट से कर्मचारी भी बहुत बुरी तरह झुलसा गया। इस बात की जानकारी फौरन दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की वाहन मौके पर पहुंची। और आग बुझाने का कार्य जारी है। आखिर दुकान में आग कैसे लगी इस बात की जांच जारी है।
बड़ी खबर- जगदंबा ज्वेलर्स में लगी भीषण आग…दमकल की वाहन मौके पर
