नई दिल्ली। चुनाव नज़दीक आते ही अलग अलग पार्टियों के नेताओं के भाषण मज़हब और जातिवाद की धुरी के इर्द गिर्द घूमने लगते हैं। इनमें कुछ ऐसे नेता भी हैं जिनकी सियासी दुकान मज़हब के नाम पर ही चलती है, एक धर्म विशेष के लोगों को डराकर या उकसाकर उनके वोट हांसिल करना इस तरह के नेताओं की राजनीति का आधार होता है। ऐसे ही नेताओं में से एक हैं हैदराबाद से सांसद और AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, जो इन दिनों हैदराबाद से निकलकर उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के मिशन पर निकले हैं। जनाधार बढ़ाएं, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हर पार्टी को दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने का हक है लेकिन ओवैसी भड़काऊ भाषणबाजी की बुनियाद पर अपना वोटबैंक बनाना चाहते हैं। ओवैसी ज़हरीली तकरीरों के चैंपियन हैं और यूपी के चुनावी समर में भी वो इसी नीति के तहत चल रहे हैं। अभी हफ्ते भर पहले उन्होंने कानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने भड़काऊ बयानबाज़ी करते हुए ये कहा कि योगी हमेशा मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और न ही मोदी हमेशा प्रधानमंत्री रहेंगे। एक दिन आएगा जब हालात बदलेंगे तब तुम्हें कौन बचाएगा। इसके साथ वो यूपी पुलिस को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे है। इसका वीडियो भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और ओवैसी पर जमकर क्लास भी लगाई।
- ← पिकनिक स्पॉट के पास मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
- गुरुनानक देव जी की जयंती पर कच्छ में सिख संगत को कल संबोधित करेंगे मोदी, वर्चुअल होगा कार्यक्रम →