रायपुर । राजधानी रायपुर में एक बार फिर युवक ढ्ढक्करु मैच में रुपयों का दांव लगवाते हुए सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि महामाया मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने घर में पंजाब 11 और क्रष्टक्च के बीच खेले जा रहे ढ्ढक्करु क्रिकेट मैच में मोबाईल व ञ्जङ्क से रूपये पैसो का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेला रहा है जिस पर मौके पर जाकर छापेमार कार्यवाही की गई।रेड कार्यवाही पर आरोपी युवक सागर शर्मा उम्र 28 वर्ष अपने मोबाईल व ञ्जङ्क के माध्यम से ढ्ढक्करु मैच में रूपये पैसो का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल,1 ञ्जङ्क,नगदी 15 हज़ार सहित 20 लाख रुपयों का सट्टा-पट्टी भी जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आईपीएल में दांव लगाते युवक पकड़ाया, 20 लाख का सट्टा-पट्टी जब्त

