तापस सन्याल/भिलाई : सिरसाकला भाटा में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल जिला कांग्रेस ग्रामीणकमेटी के अध्यक्ष निर्मलकोसरे एवं एल्डरमैन राजेश बघेल व संगठन के लोग राम दरबार की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना किया। सिरसा कला के सभी युवा साथियों को बहुतधन्यवाद जताया एवं कहा कि प्रदेश में वर्तमान में राम राज चल रहा है जिसे कुछ लोगों को सहन नहीं हो रहा आज किसान खुश है l
सिरसा कला भाटा मेंदशहरा उत्सव में शामिल हुए निर्मल

