प्रांतीय वॉच

हर ब्लॉक मे बनेगा काग्रेस भवन विधानसभा स्तरीय बूथ बैठक मे विजय केसरवानी ने दिया आश्वासन

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : अघरिया समुदायिक भवन में कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बूथ स्तर मैनेजमेंट बैठक मे जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने ब्लॉक में जमीन का चिन्हाकित करें हर ब्लॉक में कांग्रेस भवन बनाया जाएगा l बैठक में प्रमुख रूप से मा. चुन्नीलाल साहू जिला प्रभारी समन्वयक बूथ स्तर मैनेजमेंट बेलतरा, मस्तुरी,बिलासपुर ने आज बूथ मैनेजमेंट के विस्तृत चर्चा करते हुए यह भी कहा कि इस बैठक में जितने लोग मंच में बैठे हैं उतने ही लोग इमानदारी से अधिक कांग्रेस का काम चुनाव के समय करेंगे तो मस्तूरी विधानसभा को कोई हमें हरा नहीं सकता विजय आज की बैठक में विजय केशरवानी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,.राजकुमार अंचल कांग्रेस कमेटी सयुंक्त महांमत्री, राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर,राहुल सोनवानी सभापति जिला पंचायत बिलासपुर,.श्रीमती अनिता लवहत्रे जिलाध्यक्ष ग्रामीण महिला जिला कांग्रेस कमेटी, दिलीप लहरिया पूर्व विधायक मस्तुरी, .देवी कुर्रे जनपद सदस्य मस्तुरी, . नागेंद्र राय अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी, राजेन्द्र धीवर अध्यक्षब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत , इनके मार्गदर्शन में बूथ स्तर को संपूर्ण जानकारी आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर मैनेजमेंट पर फोकस किया ।विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं को यहां पर बूथ स्तर प्रबंधन की जानकारी दिया ।अपने-अपने बूथों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।जिससे विधानसभा चुनाव मे संगठन को मजबूती का पूरा बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने के लिए आप सभी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं,सदस्यों , युवा कांग्रेस,NSUI ,मजदूर प्रकोष्ठ, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, व ब्लॉक के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *