सुनील नार्गव/मुंगेली : शासकीय प्राथमिक शाला भुसण्डी संकुल कोना में मटका फोड़ प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बहुत ही उत्सुकता एवं उत्साह पूर्वक भाग लिया। क्योंकि विगत 2 वर्षों से कोविड19 के चलते विद्यालय में किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं हुआ था जिसके कारण बच्चे इस प्रकार के कार्यक्रम पर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम में मंच मिलना बच्चों के लिए अपने आप में लालायित हो रहे थे। शिक्षिका अंकिता कश्यप द्वारा कृष्ण के बाल लीला और गीता सार के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया प्रतियोगिता को रोचकता एवं मनोरंजनात्मक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किया गया था, जिसमें एक मटका को जमीन में निश्चित दूरी में रखकर बच्चों के आंखों में पट्टी बांधकर एक डंडा पकड़ा कर फोड़ने के लिए कहा गया। जिसमें बारी-बारी से बच्चों ने मटका फोड़ने के लिए अजमा रहे थे जो मटका फोड़ लिए है उसको पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम पश्चात सभी बच्चों को प्रसाद वितरण कर किया गया। इस प्रकार की प्रतियोगिता करने से बच्चों के आत्मविश्वास की वृद्धि, भय मुक्त वातावरण, स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना, मन की एकाग्रता, बच्चों के झिझक दूर होना, खेल भावना जागृत होना इस प्रकार की अनेक फायदे हैं। कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्रीमती अंकिता मनोज कश्यप, शिक्षिका आरती श्रीवास, लक्ष्मी दयाल साहू सफाई कर्मी की सहभागिता से संपन्न हुई।
प्राथमिक शाला भुसण्डी में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
