प्रांतीय वॉच

पलारी के सांस्कृतिक भवन ब्यवसायिक परिसर का लोकार्पण में शामिल हुई शकुंतला साहू

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : नगर पंचायत पलारी में साहू समाज की सांस्कृतिक भवन, व्यावसायिक परिसर का लोकार्पण एवं वृहद् पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुवी , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू व विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष धनंजय साहू रहे। सुश्री शकुन्तला साहू ने समाज को संबोधित कर सामाजिक क्रियाकलापों पर प्रकाश डाली साहू समाज द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षा रोपण किया जा रहा है ,जिनकी प्रशंसा सभी समाज के लोग कर रहे है ,हमारे जीवन की प्राण वायु वृक्षों पर ही निर्भर है। इसलिए प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्षों का होना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण के लिए आगे आना होगा तभी आने वाले समय में शुद्ध ऑक्सीजन मिल पाएगा । सुश्री शकुन्तला साहू ने समाज के उपलब्धि के बारे में प्रकाश डालती हुवी बतायी बहु प्रतिक्षित मांग को साहू समाज की संगठन को देख कर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय भुपेश बघेल ने तेलघानी बोर्ड की गठन, राजिम माता शोध संस्थान के लिए जमीन आवंटन की घोषणा व रायपुर संभाग के प्रत्येक जिले में सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि आवंटन, कल्याणकारी निर्णयों लिये एवं घोषणा की । तेलघानी बोर्ड का गठन पूरे देश में उठाया गया एक अनूठा कदम है जिससे समाज के लोगों को परंपरागत व्यवसाय से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर किया जा सकेगा। राजिम माता शोध संस्थान द्वारा समाज की सांस्कृतिक पहचान को सहेजा जा सकेगा। सुश्री शकुन्तला साहू ने समाज को संबोधित करती हुवी बोली ,समाज के लोगों में आज भी एक दूसरे के प्रति भेदभाव तथा कटुता की भावना लोागों के मन में समाई हुई है, इसे दूर कर संगठन को मजबूत कर समाज के लोगों को एकरूपता लानी होगी, तभी सा हू समाज का विकास अग्रसर होगा।कोई भी समाज तभी उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है, जब उसकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो।
हमें गर्व है कि हम उस दानवीर भामाशाह के वंशज हैं, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर मेवाड़ राजवंश पर आई विपत्ति को दूर किया। सामाजिक उन्नति और नई क्रांति के लिए आवश्यक है कि आने वाली पीढ़ी को हम सुशिक्षित बनाएं और शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दें। कमजोर वर्ग के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सामाजिकजनों को आर्थिक सहयोग करना चाहिए, जिससे सुशिक्षित और आदर्श सिद्धांतों पर चलने वाले समाज की स्थापना हो सके। सामाज पिछड़ापन की सोच से ऊपर उठकर काम करे ।मंच संचालन तहसील सचिव कृपाराम साहू ने की। दतान परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने कविता पाठ के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू एवं जिला अध्यक्ष धनंजय साहू ने संबोधित की ।कार्यक्रम का संचालन तहसील सचिव कृपा राम साहू ने एवं आभार तहसील अध्यक्ष रोहित साहू ने की । कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी साहू, जिला पंचायत सदस्य भारती साहू ,लक्ष्मीनारायण साहू,, केशव साहू, सहित सामाजिक पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष रमेशर साहू, महिला उपाध्यक्ष मिथलेश मुकेश साहू, कोषाध्यक्ष जगदीश साहू, अंकेक्षक दशरथ साहू, अध्यक्षगण रोहांसी परिक्षेत्र दीनदयाल साहू, भवानीपुर परिक्षेत्र पुनीत राम साहू, दतान परिक्षेत्र रामकुमार साहू, थानु साहू ,सीताराम साहू ,मुरली साहू ,पलारी नगर बृजमोहन साहू ,माधो साहू ,माखन साहू ,शिवदयाल साहू ,महेंद्र साहू ,लेखराम साहू ,भोला राम साहू,मुकेश साहू ,सनकुमार साहू ,श्रीमती दिब्या साहू ,रमौतीन साहू ,गीता साहू ,अलख साहू ,गोपाल साहू ,उमाशंकर साहू ,मनहरण साहू ,मुरली साहू ,हेमलाल साहू ,सरपंच जारा नारायण साहू ,प्रेम लाल साहू ,संतोष साहू ,शंकर साहू ,पुरूषोत्तम साहू ,अर्जुन साहू ,हेतराम साहू ,प्रीतम साहू ,शिवनारायण साहू , सहित सभी सामाजिकजन मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *