तापस सन्याल/भिलाई : आज फेसबुक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों को निशुल्क वैक्सीन ल गाने की बात पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री वैक्सीन लगाने में असमर्थ जताने पर इस पीड़ा को उठाया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वह पूरे देश में वैक्सीन लगानेकी बात कही हम सभी इसका स्वागत करते हैं साथ ही साथ श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा लॉकडाउन वकोविक फेस टू के समय श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के पास राशन पहुंचाने का काम किया एवं जरूरतमंदों के सहयोग के लिए श्री राम जन्म उत्सव समिति का प्रत्येक कार्यकर्तासहयोग प्रदान करने में पीछे नहीं हटा इसके लिए भी मैं तहे दिल से उन्हें धन्यवाद ज्ञापन करता हूं और सभी को इस बुरे वक्त में एक दूसरे का सहयोग करने की आशा रखता हूं साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कल 9 जून को मेरा जन्मदिन हैमैं इस जन्मदिन को धूमधाम से नहीं मनाऊंगा कारण कि हम भी आसपास व प्रदेशमैंकोविड-19 में हम अपनों को खोए हैं मेरे साथी एवं मेरे से छोटे और बड़ों का आशीर्वाद सदा मुझे मिलता रहे मैं यही आशा के साथआप सभी अपना समय आने पर वैक्सीन लगाए किसी के बहकावे में ना आए l
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों को नि:शुल्क वैक्सीन की ऐलान का प्रेम प्रकाश पांडेय ने किया स्वागत
