प्रांतीय वॉच

भूपेश बघेल का तिसरा बजट आशा और निराशा का मिलाजूला रूप कही पर उम्मीद की किरण और कही कहा गया दिशा हीन

Share this

महेन्द्र सिंह/ पाण्डुका/नवापारा : राजिम छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया जिसमें प्रदेश को इन्होने ने प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रयास किया है इस बार में अंचल के खास से आम लोगो से छ.ग. वॉच ब्युरो प्रमुख महेन्द्र सिंह ठाकुर नें बात की और उनकी राय जानी निराशा जनक और भ्रामक बजट- भूपेश बघेल एंव उनकी सरकार का बजट और कार्यकाल दोनो बेहद निराशा जनक है। बजट में गावं किसान के बारे में जो कुछ कहा गया है वह सतही तौर पर नजर आ रहा है इन्होने जोे कार्य योजना तैयार की है उससे गावं ,किसान, गरीब किसी का भला नही होने वाला उक्त बाते महासमुन्द लोकसभा के पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू ने कही।
बोगस और सतही तौर का बजट– इसमे पुराने बजट को ही नया बजट का रूप दे दिया गया है। काग्रेस सरकार ने जो वादे किसानो से महिलाओ से , और बेराजगारो से किये थे इन्होने आज तक पूरा नही कर पाया धान खरीदी का समय कर करके उनका रकबा भी कम किया गया गरियाबंद जिले को बजट में कोई महत्व नही मिला है फिगंश्वर को तहसील बनाने की मांग जनता वर्षो से कर रही है उम्मीद के बावजूद घोषणा नही की गई कोविड टीका फ्री मे लगाने की घोषणा सरकार के द्वारा की गई लेकिन बजट में कोई प्रावधान नही किया गया है। चीटफण्ड कंपनियो के शिकार प्रदेश की भोली भाली जनता अब भी न्याय के लिये भटक रही है बेरोजगार भी उम्मीद का दामन छोड़ चुके है इसलिये किसान और छत्तीसगढ़ की आम जनता पुरानी भाजपा शासन को अब याद करती है। बजट बेहद निराशाजनक है उक्त बाते राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कही।
सर्वकल्याण कारी छत्तीसगढ़ की उचााई पर ले जाने वाला है बजट छ.ग. राज्य मजदूर काग्रेस इंटक के अध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने कहा कोरोना संकट के समय जिस तरह से भूपेश सरकार ने काम किया है उसका राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई और बजट वर्ष 2021-22 छत्तीसगढ़ को एक नई उचाईयो की ओर ले जायेगा। जिसमें बड़े नगरो से लेकर र्दुगम क्षेत्र के गांव का ध्यान रखा गया है। मेडिकल कालेज की स्थापना के साथ बच्चो से लेकर बड़े के शिक्षा के साथ विशेष ध्यान रखा गया है , मूलभूत आवश्यकता और विकास का ढांचा जिसमें पूंजी निवेश रोजगार विशेष ध्यान रखा गया है सरकार की प्रशासनिका बॉडी को संवेदनशील शसक्त और जवाब देय बनाया गया है। जनता स्वास्थ्य सेवा को और शसक्त बनाया जायेगा आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाये बढ़ाई जायंेगी।इसके साथ शासन और जनता के बीच संवाद को शसक्त करते हुये प्रदेश की संस्कृति, परम्परा , आस्था को सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ अब सही मायने में सफल हो रहा है। मै भूपेश बघेल जी और उनकी सरकार को लोक हितकारी बजट के लिये बधाई देता हूं।
लोक कल्याणी सर्व हितकारी बजट- पाण्डुका क्षेत्र. की जिला पंचायत सदसय श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह बजट प्रदेश के 2.5 करोड़ जनता के हित का बजट है जिसमें सभी वर्ग के लोगो का ध्यान रखा गया है किसानो के खेतो के मार्ग से लेकर बड़े नगर के पहुच मार्गो का विकसीत किया जायेगा प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम मे ं100 से जादा स्कूल खोलो जा रहे है जहा सर्वहारा वर्ग के गरीब बच्चो को उच्च स्तर की अ्रग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिलेगी मत्स पालन को नया रूप देने के लिये कृषि के समान दर्जा दियस गया है प्रदेश मे हार्टीकल्चर और फूलो की खेती क ेलिये विशेष प्रावधान किये जा रहे है किसान दोहरी फसल ले सके इसके लिये विशेष प्रावधान दिया जा रहा है बुजुर्गो को पेंशन , दुसरी बेटी के लिये 5 हजार रूपये का का प्रावधान बेहद राहत देने वाला कदम है। मै मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गरियांबंद जिले वासीयो की ओर से बधाई देती हूं।
बजट से आम जनता को राहत मिले यह अति आवश्यक -पाण्डुका ग्राम में अन्नपूर्णा वस्त्रालय का संचालन करने वाले युवा व्यवसायी रेखराम साहू से बजट क बारे में छ.ग. वॉच ब्यूरो ले जब पूछा तो उन्होने कहा बज्रअ ऐसा होना चाहिये जिसमें सबका कल्याण हो सबका विकास हो हम आम जनता के बीच से है इसलिये सरकार चाहे जो भी हो उसके कार्य को राजनितीक नजरीये स नही आम जनता के हित के नजरिये से देखा जाना आवश्यक है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *