तापस सन्याल/ भिलाई : भिलाई दुर्ग का चर्चा हो और राज सभा सांसद सरोज पांडे एवं वर्तमान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का भाजपा में चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता कुछ दिन पूर्व संगठन में सभी पदों पर सरोज पांडे का पता चला एवं सरोज पांडे के लोगों को संगठन का पद प्राप्त हुआ जग जाहिर है कि मन में तो होना ही है विजय बघेल के कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह नहीं मिलने के कारण इसकी चर्चा नागपुर होते हुए दिल्ली तक पहुंच चुकी इसी बीच जन संघ एवं आरएसएस के के कार्यकर्ता बोलिए या लंबे समय से संघ से जुड़े रहने वाले डॉक्टर दीप चटर्जी के साथ एक हादसा हुआ कहने का मतलब राजनीतिक हादसा अर्थात चारु पांडे के द्वारा डॉक्टर दीप चटर्जी के घर जा कर गाली गलौज मारपीट जैसे या तोड़फोड़ जैसे वारदात की गई जिससे दीप चटर्जी सहेंगे एवं इसकी आवाज ऊपर तक पहुंची दीप चटर्जी के साथ हुए घटना की निंदा करते हुए समाजसेवी ठाकुर गौतम सिंह सामने आए और उनके पक्ष लेते हुए कहा कि जो भी हुआ डॉक्टर दीप चटर्जी के साथ वह अन्याय हैं इसके खिलाफ हम आवाज पूरे छत्तीसगढ़ में उठाएंगे और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे आज कॉफी हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए समाजसेवी ठाकुर गौतम सिंह ने कहा कि दीप चटर्जी लंबे समय से आरस से जुड़े हुए हैं और वह भाजपा के पक्ष में लंबे समय से कार्य करते आ रहे हैं उनके साथ यह हुआ अन्याय को हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसकी आवाज को गरी गढ़ी मोहल्ला लेते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में उठाएंगे
डॉक्टर दीप सिस्टर मामले में समाजसेवी ठाकुर गौतम सिंह सामने आए बचाओ में
