प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

गोयल टीएमटी एशिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित

Share this

बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड (गोयल टीएमटी) स्टील उद्योग जगत में एक अग्रणि कम्पनी है, स्टील उद्योग के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम, गोयल टीएमटी इस वर्ष अपना 25 वाॅ स्थापना दिवस मना रहा है, पिछले 25 वर्षों से अपनी गुणवत्ता और भरोसे को बरकरार रखे है और हमेशा लोगों के विश्वास एवं उम्मीदों पर खरा उतरे है।
श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, (गोयल टीएमटी) अपने ब्राण्डिंग प्रमोशन के लिए हमेशा नए नए प्रयोग और इनोवेशन पे कार्य करते आ रहा है। इसी क्रम में गोयल टीएमटी ने भारत का सबसे बडा बिल्डिंग रैप एडवरटाईजिंग राजधानी रायपुर में लगाया है जो अपने आप में युनिक है यह बिल्डिंग रैप रायपुर शहर के आर्क ब्रिज कैनॉल रोड पर लगाया गया है।

बिल्डिंग रैप इसलिए है खास जिसके लिए उन्हे दो अवार्ड मिले

रायपुर में बने इस बिल्डिंग रैप का कुल साईज 23958 वर्गफिट है जो पूरे भारत देश का सबसे बडा बिल्डिंग रैप है।
इस कार्य को पूरा करने में 35 मजदूरों द्वारा 5 दिनों का सतत मेहनत और परिश्रम लगा है, जो भवन के पांच फ्लोर को कवर करता है।
इस बिल्डिंग रैप में उपयोग किए गए फ्लैक्स को खास रुप से मुम्बई से बनवाया गया है।
अपने इस अनोखे और पूरे भारत वर्ष का सबसे बडा बिल्डिंग रैप के लिए गोयल टीएमटी को पहले 8 नवंबर को गोल्डन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस एवं 10 दिसंबर को एशिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित किया गया, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (एडज्यूडिकेटर) एशिया बुक ऑफ रिकार्डस की ओर से यह सम्मान प्रदान किया गया।
रायपुर में बने इस बिल्डिंग रैप के पीछे कम्पनी के डायरेक्टर श्री संदीप
गोयल जो कि पिछले 25 वर्षो से स्टील उद्योग जगत में कार्यरत है और उनकी दूरदृष्टि का परीणाम है जो मेड इन रायपुर, मेड रायपुर के उद्देश्य को लेकर चल रहे हैं, इस बिल्डिंग रैप को लगाने का उद्देश्य रायपुर के हर इंच में मौजूद रहना और देश को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देना है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरद साहू (हेड कार्पोरेट मार्केटिंग, गोयल टीएमटी) रहे जिन्होंने गोयल टीएमटी के अभी तक के सफलता और आगे के कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *