“बतौली महाविद्यालय में संविधान दिवस पर हुआ व्याख्यानमाला”

“संविधान की प्रस्तावना में भारत देश की आत्मा का होता है दिग्दर्शन है”
“पोस्टर प्रदर्शनी और व्याख्यानमाला के द्वारा विद्यार्थियों से हुआ संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा परिचर्चा एवं संवाद”
बतौली:- संविधान दिवस पर 28 नवंबर 2025 को शासकीय महाविद्यालय बतौली (सरगुजा) में “पोस्टर प्रदर्शनी और व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तारा सिंह मरावी, प्रो. बलराम चंद्राकर, सुश्री मधुलिका तिग्गा, सुश्री शिल्पी एक्का, गोपाल यादव, श्रीमती मनीषा एक्का एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सरगुजा के दीपक जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन थे। व्याख्यानमाला का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने किया।
व्याख्यानमाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बतौली सरगुजा (छ.ग.) के समन्वयक चंद्रभान ने पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से “भारतीय संविधान का दैनिक जीवन में उपयोगिता एवं महत्व” शीर्षक पर प्रश्नोत्तरी शैली में व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में भारत देश की आत्मा दिग्दर्शन का होता है जिसका उल्लेख संविधान की प्रस्तावना में स्पष्ट स्वरूप दिखाई देता है। प्रस्तावना का प्रत्येक शब्द विस्तृत और गहराई पूर्ण है। प्रस्तावना के एक-एक शब्द से भारतीय संविधान की विस्तृत व्याख्या किया जा सकता है। राजनीति विज्ञान के अतिथि प्राध्यापक गोपाल यादव ने भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों एवं नीति निर्देशक तत्वों सहित भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
भारतीय संविधान को समझने के लिए एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बतौली सरगुजा (छ.ग.) के सहयोग से किया गया था जिसका अवलोकन विद्यार्थियों ने सूक्ष्मतापूर्वक किया। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए “नागरिकों के सर्वांगीण विकास में भारतीय संविधान का योगदान” शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने “संविधान की प्रस्तावना” का वाचन कराया। संविधान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पूजन अर्चन के साथ किया गया। बी.एससी. अंतिम वर्ष की छात्राओं ने राजकीय गीत प्रस्तुत किया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए अपने निबंधों का सारांश प्रस्तुत किया। सारांश प्रस्तुतीकरण में रवीना नागेश, हरकेश साहू, कुंती पैकरा का प्रस्तुतीकरण विशेष सराहनीय रहा। प्रभारी प्राचार्य बी. आर. भगत के मार्गदर्शन में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों ने भी सहभागिता किया जिसमें महाविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में राम प्रसाद राम, अक्षय आनंद कच्छप एवं असीम बेलस कुजूर के साथ हिंदी साहित्य विकास परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्वीप के कैंपस एंबेसडर सहित बड़ी संख्या में सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रो. तारा सिंह ने आभार ज्ञापित किया। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यानमाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सरगुजा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ था।

