छत्तीसगढ़ महतारी अवैध करणी कृपा की शासकीय भूमि पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित हुई डीएसपी त्रिपाठी तहसीलदार तुमगांव थाना प्रभारी तुमगांव ने मूर्ति का किया अपहरण किसान हुए आक्रोषित
50 किसान थाने में बिठा गए थाने के बाहर किसानों ने लगाए नारे- किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे
रायपुर। तुमगांव: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा शासकीय भूमि में हुई स्थापित अवैध करणी कृपा के मालिक तुम गांव तहसीलदार शाम 5:00 बजे महिला और किसानों को गिरफ्तार कर थाना तुम गांव ले आये। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तहसीलदार तुम गांव अपने वाहन में लेकर गए। कुवाजर सरपंच ने रखने से किया इनकार। आप अपने थाने में भेजे गये जेल जाने के लिए आतुर महिलाओं थाने के बाहरी रखा गया महिलाएं छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति अपहरण करने वाले पर करना चाह रहे हैं एआईआर प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे महासमुंद पहुंचे। उच्च अधिकारी प्रधानमंत्री गृह मंत्री के कार्यक्रम व्यवस्था में शामिल।अनिल दुबे ने नागरिकों से भेंट कर घटना पर महासमुंद बंद करने पर हुआ विचार कल पुनः बैठक। अनिल दुबे ने आगे कहा छत्तीसगढ़ पुलिस अपराध में शामिल छत्तीसगढ़ियों उकसा रही है अच्छे परिणाम नहीं होंगे।

