रायपुर – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जोगी ने अपने पत्र में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से ठीक पहले यह पत्र सामने आने से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
गौरतलब है कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसे राज्य सरकार रजत जयंती महोत्सव के रूप में मना रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बीच अमित जोगी के पत्र के वायरल होने से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।
अपने पत्र में अमित जोगी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण आवासों का सबसे बड़ा आवंटन दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में आवास मित्र और कुछ अधिकारी रिश्वत लेकर पुराने घरों को नया पीएमएवाई घर दिखा रहे हैं। कई जगहों पर पुराने मकानों की दूसरी मंजिल बनवाकर उसे नए आवास के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध है।
पढ़े पत्र-



