रायपुर। देशभर में चक्रवती तूफान मोन्था ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है, जिसके कारण मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है।
वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के 5 जिलों – नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है, और हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है, जबकि अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है।
CG Weather Update : वहीं बस्तर में जहां काले बादल छाएं हैं तो वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी आज तेज हवाएं और बारिश संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

