कोटा में हुसैनी यंग कमेटी मुस्लिम जमात के ज़ेरे एहतमाम जश्ने ग़ौसुलवरा कॉन्फ्रेंस संपन्न
अलीम अंसारी
बिलासपुर
सरज़मीने कोटा में नूरो निक़हत में डूबी एक हसीन रात जश्ने ग़ौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का एहतमाम हुसैनी यंग कमेटी मुस्लिम जमात कोटा द्वारा किया गया, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर औलमाए क़राम व शोअराए ज़ाम तशरीफ लाए! कॉन्फ्रेंस में मुक़र्रीरे खुसूसी आले नबी औलादे अली फरज़न्द ए अमीर उल्लाह शाह क़ादरी अल्हाज़ हाफ़िज़ व क़ारी हाजी जनाब सैय्यद ज़ाहिर आग़ा साहब की शानदार तक़रीर हुई, जिसमे उन्होंने अपने क़ौम लोगों से अपने और अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम हासिल करने का आह्वान किया और साथ ही साथ अपने मुल्क़ ए हिंदुस्तान में अमनो सुकून की दुआ भी मांगी गई!
जलसे में हिंदुस्तान के मशहूर नक़ीबे आज़म ज़ेरे निज़ामत जनाब हलचल शिवानी कलकत्तवी के नक़ाबत ने कॉन्फ्रेंस को कामयाब करने में अहम भूमिका निभाई! वहीं शायरे इस्लाम जनाब शकील शादाब व नुरुल होदा पैकर कलकत्तवी की जोड़ी ने शानदार अंदाज़ में नात पढ़कर लोगों को सराबोर कर दिया! इनके अलावा नात ख़्वाँ जनाब अज़मत इलाहाबादी ने भी खूबसूरत अंदाज़ में शैख़ उल माशाएख़ हज़रत तेग़ अली शाह (र.अ.) की शान में नात पढ़ी! साथ ही साथ नात ख़्वाँ दानिश अराफात शाक़ीबी रज़वी बिलासपुर ग्रुप ने भी मुक्तसर वक्त में बहुत ही उम्दा नाते नबी पढ़कर श्रोता को आकर्षित किया!
जनाब बशीर बेग सदर मस्जिद कमेटी मुस्लिम जमात कोटा की सरपरस्ती व जनाब हाफ़िज़ मोहम्मद गुलज़ार रिज़वी इमाम मस्जिद ए ताहा कोटा की सदारत में यह कॉन्फ्रेंस कराया गया जिसमें कमेटी के ओहदेदारान, मेंबर सहित बिलासपुर व अन्य शहर के सैकड़ो लोग शामिल होकर जलसे को कामयाब बनाया!
जलसा शुरू होने से पहले नमाज़ ए मग़रिब के बाद नियाज़ ए ग़ौसे पाक का लंगर शुरू हुआ जो कि लगभग 11:00 बजे रात तक लगातार चलता रहा जिसमें सैकड़ो लोगों ने लंगर ए ग़ौसे आज़म तनावुल किया! जलसे की शुरुआत बाद नमाजे ईशा कुरआन की तिलावत से शुरू हुई और तकरीबन 3:00 बजे रात तक चलती रही, जिसमें लोगों ने बड़े ही अदबो एहतराम से तक़रीर व नात सुनते रहें!

