दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर कें अर्तंगत आने वाला ग्राम पंचायत बेलादुला कें आश्रीत ग्राम खरवानी मे झमाझम डास प्रतियोगिता आयोजन रखा गया जिसमेँ मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरें पहुंच कर डां भीमराव अबेडकर तैल चित्र पुजा अर्चना कर डास प्रतियोगिता शुभारंभ किया। जिला सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज छोटें छोटें मंच माध्यम सें डांसर लोगो मे हुनर अजमाने का मौका मिल रहा है। कार्यकम मे मुख्य रूप से नारायण प्रसाद मनहर ,टेंकचद चंद्रा ,अन्नु पलागें ,अभिषेक सोनी ,भरतलाल भारद्वाज सरपंच ग्राम पंचायत बेलादुला ,डांसर भाई एंव ग्राम वासी उपस्थित थें।।
झमाझम डांस प्रतियोगिता में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरें
