देश दुनिया वॉच

CGwatch*रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह 13 व 14 सितंबर को*

Share this

CGwatch*रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह 13 व 14 सितंबर को*

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

अरुण साव उप मुख्यमंत्री और विधायक सुशांत शुक्ला व विधायक अटल श्रीवास्तव, इत्यादि अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

आरु साहू का कार्यक्रम रहेगी आकर्षण का केंद्र।
रतनपुर प्रेस क्लब के बैनर तले होगा विशाल रक्तदान शिविर 13 और 14 सितंबर को

हिंदी दिवस पर 13-14 सितंबर को होगा दो दिवसीय आयोजन, नगर की प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित, जिसकी भव्य कार्यक्रम के तैयारी के लिए रतनपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी लगे हुए हैं कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है

रतनपुर। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रतनपुर के भागवत मंच, महामाया मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इस आयोजन में शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर की विभूतियों व बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

🔹 13 सितंबर: उद्घाटन समारोह

उद्घाटन समारोह में विधायक सुशांत शुक्ला (बेलतरा विधानसभा) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवँशी करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में रहेंगे –
आशीष सिंह (अध्यक्ष, महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर),
अरुण शर्मा ( मैनेजिंग ट्रस्टी महामाया मन्दिर ट्रस्ट), तिरिथ यादव (उपाध्यक्ष भाजपा बिलासपुर)
विजय कुमार तांडे (जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर) सुनील अग्रवाल ( पार्षद वार्ड नम्बर 4)अर्चना सोंनी (पार्षद वार्ड नम्बर 6 )हकीम मोहम्मद ( पार्षद वार्ड नम्बर 12 ) ज्वाला कौशिक (महामंत्री भाजपा मंडल रतनपुर ) अनिरुद्ध तिवारी (भाजपा कार्यकर्ता )वादिर खान ( महामंत्री जिला कांग्रेस।कमेटी बिलासपुर) विजय अग्रवाल ( समाज सेवी ) निजाम अली (समाज सेवी )

तारीख: 13 सितंबर 2025 (शनिवार)
🕘 समय: सुबह 11 बजे से
📍 स्थान: भागवत मंच, महामाया मंदिर परिसर, रतनपुर
🎭 विशेष: सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभाओं का सम्मान

🔹 14 सितंबर: समापन समारोह

समापन दिवस पर छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में रहेंगे –

लवकुश कश्यप ( नगरपालिका अध्यक्ष रतनपुर )मोहित जायसवाल ,(जिला अध्यक्ष भाजपा बिलासपुर)दुर्गा कध्यप (अध्यक्ष भाजपा मंडल रतनपुर)कन्हैया यादव (पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका रतनपुर)नीरज जायसवाल (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर)प्रशात यादव (महामंत्री भाजपा मंडल रतनपुर)शोभा कुलदीप दुबे (पार्षद वार्ड नम्बर 3)जीवन मिश्रा( अध्यक्ष जिला कब्बडी संघ बिलासपुर)शीतल जायसवाल (समन्वयक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर)प्रमोद अग्रवाल (समाजसेवी) खुर्शीद अहमद( अधिवक्ता व समाजसेवी बिलासपुर)रवि रावत (जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आर टी आई बिलासपुर)

तारीख: 14 सितंबर 2025 (रविवार)
🕘 समय: सुबह 11 बजे से
📍 स्थान: भागवत मंच, महामाया मंदिर परिसर, रतनपुर
🎤 विशेष प्रस्तुति: “आरु साहू” लोक कला मंच
🏅 उद्देश्य: नगर की विभूतियों व प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान

रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा सभी नगरवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं रक्तदान महादान करने की अपील करती है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *