रवि सेन/ बागबाहरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुशल नेतृत्व एवं भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर बागबाहरा ब्लॉक के घोयनाबाहरा ग्राम पंचायत के उप सरपंच , पंच सहीत 41 महिला एवं पुरुषों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अलका चन्द्राकर (जिला पंचायत सदस्य) ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है जिसका आज तक विभाजन नही हुआ है , भाजपा ग्रामीण इलाकों के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास अंत्योदय , एकात्मवाद ही मूलमंत्र है । राष्ट्रवाद की भावना हमारे मन मे बसा हुआ है । संगठित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भोजनाथ देवांगन ने कहा कि 2 साल के कांग्रेस के कुशासन में किसान , मजदूर , व्यापारी , महिलाएं एवं युवा वर्ग के सभी लोग परेशान है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की सभी योजनाएं बंद है बेरोजगारों के लिए चलाई गई। योजना बेरोजगारी भत्ता भी नही दिया गया है वही प्रधानमंत्री आवास योजना का भी राज्य शासन के अंशदान नही देने के कारण खटाई में पड़ी हुई है । इस कार्यक्रम में नरेश चन्द्राकर , संजय मालवे , संगीता चन्द्राकर (उप सरपंच) , कुंती बाई , भोजराम साहू , बाल मोतिम वेदव्यास , उत्तरा वेदव्यास , सौहाद्र ठाकुर , कुमारी चन्द्राकर, विशाखा साहू , पार्वती, नीरा ठाकुर , कमल, दशोदा बाई, शांति बाई सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अलका चन्द्राकर के नेतृत्व में उपसरपंच, पंच सहित 41 महिला पुरुषों ने किया भाजपा प्रवेश
