उदयपुर

जन स्वास्थ्य रक्ष को की जिला ब्लॉक एवं राज्य स्तरीय बैठक की तिथियां जारी

Share this


जन स्वास्थ्य रक्ष को की जिला ब्लॉक एवं राज्य स्तरीय बैठक की तिथियां जारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष फेरू सिंह राजपूत ने दस को पूर्व पूर्ववर्ती राज्य शासन के समक्ष लंबित मांगों को लेकर ब्लॉक जिला एवं राज्य स्तरीय बैठक की तिथियां जारी किया हैl जिसमें 5 अगस्त को राज्य स्तर पर बैठक आयोजित किए जाएंगे 2 अगस्त को संबंधित जिलों में जन स्वास्थ्य रक्षक के जिले पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित किए जाएंगे एवं 31 जुलाई को ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित कर जन स्वास्थ्य रक्षों की लंबित मांगों के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई एवं चर्चा तथा मांग पत्र पर आवश्यक कार्रवाई किए जाएंगेl

आपको बता दें कि कम्युनिटी हेल्थ वॉलिंटियर यह एक ऐसी योजना है जिसमें दुनिया के कई अलग अलग देशो में जन स्वास्थ्य रक्षक योजना प्रारंभ की गई थी! जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी आने से पूर्व उसकी रोकथाम कर चिकित्सा दू त के रूप में जन स्वास्थ्य रक्ष को की भूमिका सुनिश्चित करते हुए यह योजना क्रमशः केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया था lजिसमें तकरीबन 6 मा ह का प्रशिक्षण देखकर मैन्युअल में सभी बिंदुओं पर आवश्यक व्यवस्थाएं दी गई थी lऔर तब से वर्तमान समय तक पूरे प्रदेश में ही नहीं अपितु भारत में जन स्वास्थ्य रक्ष को कि अ हम भूमिका रही है lवक्त बेवक्त 24 घंटे चाहे वह कोरोना कॉल हो अथवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम हो ,सभी में जन स्वास्थ्य रक्ष को की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, बावजूद इसके सरकारी आला अफसर एवं जनप्रतिनिधियों को उनकी भूमिका से बेखबर इन्हें नियमितीकरण करने में कभी दिलचस्पी न लेकर न सिर्फ छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारत के जन स्वास्थ्य रक्ष को के साथ अन्याय किया गया है lजबकि छत्तीसगढ़ में शिक्षा कर्मी पंचायत कर्मी एवं जन स्वास्थ्य रक्षक योजना एक ही सत्र में प्रारंभ किया गया था, जबकि शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण स स्वास्थ्य मानव जीवन के लिए महत्व रखता हैl जन स्वास्थ्य रक्षक योजना को यूं ही ट्राई सेम योजना स्वरोजगार की अमली जामा पह नाकर इसे योजना को खटाई में डालते हुए, छत्तीसगढ़ राज्य में इनका समुचित सदुपयोग प्रशासनिक स्थल पर नहीं किया गया ?और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका तब से वर्तमान समय तक निरंतर सेवाएं प्राप्त हो रही है इसी को मूर्त रूप देते हुए शत प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके इस भाव को रेखांकित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष फे रु सिंह राजपूत ने क्रमशः ब्लॉक जिला एवं राज्य में बैठक की तिथियां का घोषणा किया है ! जिसमें कार्यरत एवं सक्रिय जन स्वास्थ्य रक्षक ब्लॉक जिला में उपस्थित होकर अपने सक्रियता का परिचय देते हुए अपना पंजीयन ब्लॉक अथवा जिले में कराएंगे ताकि वर्तमान परिपेक्ष में संघ के पास व राज्य शासन अथवा केंद्र शासन के पास छत्तीसगढ़ प्रदेश की कुल जनसंख्या एवं कार्यरत जन स्वास्थ्य रक्ष को की सूची प्रस्तुत किया जा सकेl
उक्त संदर्भ में ज्ञात्व्य हो कि पूर्व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु देव सा य जी को 27 /03/2008 में एक सूत्री मांग को लेकर संघ द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था ! जिसे अनुमोदित कर प्रदेश सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य रक्ष को को नियमित करते हुए ₹2500 वेतन दिए जाने की मांग की गई थी परंतु अभी तक तकरीबन 16 साल होने के बावजूद उस पर गंभीरता से निर्णय लेकर प्रदेश में कार्यरत जन स्वास्थ्य रक्ष को की हितों के अनदेखी की गई है! पुनः वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव सा य जी के समक्ष प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा जन स्वास्थ्य रक्ष को की अहम भूमिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उनके दायित्व का सदुपयोग करते हुए मांग पत्र प्रस्तुत किए जाने हेतु राज्य स्तरीय बैठक किया जाना है lजिसमें उनकी पूर्व में स्वास्थ्य संबंधी योगदान एवं वर्तमान में इनकी उपयोगिता के संदर्भ में छत्तीसगढ़ सरकार को अवगत कराया जाएगा एवं प्रदेश के जनता की प्राथमिक स्वास्थ्य हित में जन स्वास्थ्य रक्षक जो की न सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं अपितु पूरे भारत में कार्यरत चिकित्सा दू त के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,इन्हें शासन स्तर पर मैनुअल के आधारभूत रूप में जिस उद्देश्य को लेकर मैन्युअल में इन्हें अधिकृत करता एवं प्रशिक्षण दिया गया था उसी आधार पर नए चिकित्सा कार्य छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार करते हुए कार्य करने की अनुमति प्रदान किए जाने के संदर्भ में मांग प्रस्तुत किया जाना हैl
उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता भरत लाल गुप्ता द्वारा दी गईl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *